तग़ाफ़ुल[1]-दोस्त हूँ, मेरा दिमाग़-ए-अ़जज़[2] आ़ली[3] है
अगर पहलू-तही[4] कीजे, तो जा[5] मेरी भी ख़ाली है

रहा आबाद आ़लम, अहल-ए हिम्मत[6] के न होने से
भरे हैं जिस क़दर जाम-ओ-सुबू[7] मैख़ाना ख़ाली है

शब्दार्थ:
  1. बेपरवाही
  2. घमण्ड की कमज़ोरी
  3. बड़ी
  4. एक तरफ हटाना
  5. जगह
  6. बहादुर लोग
  7. प्याला और सुराही
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel