सुर्मा-ए-मुफ़्त-ए-नज़र[1] हूँ, मेरी क़ीमत ये है
कि रहे चश्म-ए-ख़रीदार[2] पे एहसां मेरा

रुख़्सत-ए-नाला[3] मुझे दे कि मुबादा[4] ज़ालिम
तेरे चेहरे से हो ज़ाहिर ग़म-ए-पिनहां[5] मेरा

ख़लवत[6]-ए आबिला-ए-पा[7] में है जौलां[8] मेरा
ख़ूं है दिल-तंगी-ए वहशत से बयाबां मेरा

हसरत-ए नशा-ए वहशत न ब सअई[9]-ए दिल है
अ़रज़-ए ख़मयाज़ा[10]-ए मजनूं है गरेबां मेरा

फ़हम[11] ज़न्जीरी-ए-बेरबती-ए दिल है या रब
किस ज़बां में है लक़ब[12] ख़्वाब-ए-परेशां मेरा

शब्दार्थ:
  1. बिन खर्चे का सुरमा
  2. ख़रीदार की आँख
  3. रोने की अनुमति
  4. ऐसो ना हो
  5. छिपा हुआ दुःख
  6. एकांत
  7. घायल पैर
  8. दौड़ता हुआ
  9. सहायता
  10. नुकसान
  11. समझ
  12. उपाधि
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel