नक़्श[1] फ़रियादी है किसकी शोख़ी-ए-तहरीर[2] का
काग़ज़ी है पैरहन हर पैकर[3]-ए-तस्वीर का

काव-काव[4]-ए सख़्तजानी[5] हाय तनहाई न पूछ
सुबह करना शाम का लाना है जू-ए-शीर[6] का

जज़्बा[7]-ए-बेअख़्तियारे-शौक़ देखा चाहिए
सीना-ए-शमशीर[8] से बाहर है दम[9] शमशीर का

आगही[10] दामे-शुनीदन[11] जिस क़दर चाहे बिछाए
मुद्दआ़ अ़न्क़ा[12] है अपने आ़लमे-तक़रीर[13] का

बस कि हूँ "ग़ालिब" असीरी[14] में भी आतिश-ज़ेर-पा[15]
मूए-आतिश-दीद़ा[16] है हल्क़ा[17] मेरी ज़ंजीर का

शब्दार्थ:
  1. चित्र
  2. शरारत भरी लिखावट
  3. व्यक्ति (यहाँ इसका मतलब)
  4. खोदना
  5. कठिन ज़िंदगी
  6. दूध की नदी
  7. तीव्र उमंग
  8. तलवार की मयान
  9. सिरा
  10. समझ
  11. प्रसिद्दी का जाल
  12. दुर्लभ
  13. बातचीत की दुनिया
  14. कैद
  15. पांव के नाचे की आग
  16. जला हुआ बाल
  17. कड़ी
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel