उसकी खुशिया
मै जिंदगी अपनी
गुजार दूंगा
उसकी खुशिया लाने में ।
नहीं मायना मेरी मुस्कराहट
का , मेरी खुशिया है
उसके मुस्कुराने में ।
मेरी आँखों की नींद
मेरा सुकुन उसकी
खुशियों पर कुर्बान।
ए खुदा , तेरी जन्नत की
हर खुशी " मेरी जान "
पर हो मेहरबान ।
उसका दिया हर जख्म
सर आँखों पर ।
उसकी खुशी कर्ज है
मेरी सांसो पर ।
    ****

 

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel