तुम थी तो

 

तुम थी तो महफ़िल खुशनुमा थी ।
सांझ हसी थी रात जवा थी  ।
हवा लेती थी  अंगडाइया ।
बतियाती थी परछाइया ।
तुम थी जिंदगी रंगी थी ।
हर तरफ खुशिया बिछी थी ।
आँखों में सपने थे ।
सारे सपने जैसे अपने थे ।
बसंत की बहार सुहाती थी ।
कोकिल भी मीठा गाना गाती थी ।
तुम थी चैन भी खोता था ।
नींद भी उड़ जाती थी ।

       ****

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel