जून १९४५ में सोमेर्तोन आदमी के मौत से तीन साल पहले एक 34 साल के सिंगापुर निवासी आदमी जोसफ (जॉर्ज) शाऊल हैम मार्शल का शव अश्तों पार्क मोसमन सिडनी में पाया गया | उसके छाती पर ओमर खैय्याम की किताब रुबैयत की एक प्रतिलिपि थी | अश्तोन पार्क क्लिफ्टन गार्डन्स के ठीक सामने है | उसकी मौत की वजह ज़हर खा के ख़ुदकुशी बताई गयी | 15 अगस्त १९४५ को जोसफ मार्शल की मौत की जांच शुरू की गयी ; ग्वेन्नेथ डोरोथी ग्रैहम ने गवाही दी और १३ दिन बाद वह भी गुसलखाने में नग्न अवस्था में मृत पायी गयीं | उनकी हथेली की नस कटी थी और उनका चेहरा नीचे को था |

ग्वेन्नेथ डोरोथी ग्रैहम २५ का नग्न शव एक आधा पानी भरे हुए बाथ टब में रोस्ल्यन रोड किंग्स क्रॉस के एक मकान में मिला | उनकी हथेलियों की नस कटी हुई थी और एक उस्तरा तब में पड़ा हुआ था |

एक आदमी ने पुलिस को बताया की वो और मिस ग्रैहम शनिवार रात को ग्यारह बजे घर पहुंचे | वह गुसलखाने में गयीं और जब उसने कोई आहट नहीं सुनी तो उसने शयनकक्ष से उन्हें आवाज़ लगाई | जब जवाब नहीं मिला तो वह गुसलखाने में गया और उसने देखा की उनका शव बाथटब में औंधे मुंह पढ़ा है |

हांलाकि उनकी हथेली के घाव गहरे थे उनकी मौत डूबने से हुई थी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel