वंशी चोर मंदिर

निधि वन में एक वंशी चोर राधा रानी का मंदिर भी है | ऐसे कहते हैं की जब राधा को लगा की कृष्ण उन पर कम ध्यान दे रहे हैं और वंशी ही बजाते रहते हैं तो उन्होनें कृष्ण की वंशी चुरा ली |इस मंदिर में राधा के साथ कृष्ण की एक और सहेली ललिता की भी मूर्ति है |

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel