रिजवानुर रहमान एक मध्यम वर्गीय कंप्यूटर ग्राफ़िक ट्रेनर था जिसने  लक्स होसिएरी ग्रुप के मालिक अशोक तोड़ी की बेटी प्रियंका से प्यार और फिर शादी कर ली थी |

अशोक तोड़ी अपनी बेटी के इस फैसले इस बेहद नाराज़ थे इसलिए रिजवानुर पर दबाव डाला गया की वह प्रियंका को वापस अपने पिता के पास भेज दें और उनसे कभी बात न करें |२१ सितम्बर २००७ को एक शव कोलकत्ता के रेलवे पटरी से मिला | इस मामले को ख़ुदकुशी का नाम दे दिया गया लेकिन पुलिस की ज्यात्दी की खबरें सामने आने से मीडिया में हंगामा मच गया |

 मई २०१० में कोलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले को क़त्ल का नाम दे दिया और जांच फिर शुरू हुई | कोर्ट ने क़त्ल के केस की तरह इसका पंजीकरण मना कर दिया लेकिन ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने को कहा | ये मामला अभी भी जांच स्थिति में है |

कहते हैं प्रियंका के पिता का रसूखदार होना इस मामले के फैसले को और पेचीदा बना देता है |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel