सीता हरण

ऐसा माना जाता है की रावण ने असल में सीता का हरण नहीं किया था | उसने जिसका हरण किया था वह दरसल सीता की परछाई थी | जब राम और लक्ष्मण हिरन के शिकार के लिए गए तो राम ने सीता से आग में छुप जाने को कहा और वह उनकी परछाई थी जिसने खाना रावण को दिया और उसी का हरण हो गया | भगवान को सीता का सतीत्व भंग कराये बिना रावण को मारने की वजह चाहिए थी ताकि एक असुर के छूने से वो अपवित्र न हो जाएँ |

अग्नि परीक्षा के समय असली सीता फिर आग से बाहर आ गयीं |

सूत्र:https://www.quora.com/What-are-some-lesser-known-interesting-stories-in-the-Ramayana

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel

Books related to रामायण की कुछ अनसुनी कथाएँ