जया और विजय

रावण और उनके भाई को भगवान् विष्णु के द्वारपालक जया और विजय का रूप माना जाता है | जब ब्रह्मा के बेटों को विष्णु लोक में प्रवेश नहीं मिला तो उन्होनें जया और विजय को श्राप दे डाला | जय और विजय ने फिर विष्णु से मदद मांगी तो उन्होनें कहा की उनके पास दो  रास्ते हैं | या तो वह उनके भक्तों के रूप में ७ जन्म ले सकते हैं या शत्रुओं की तरह ३ जन्म | उन्होनें शत्रु बनना कबूल किया क्यूंकि वह ज्यादा दिन तक भगवान विष्णु से दूर नहीं रह सकते थे | 

उन्होनें निम्लिखित रूप लिए 

सतयुग में हिरन्यक्ष और हिरन्यकश्यप 

त्रेता युग में रावण और कुम्भकरण 

द्वापर युग में दन्तवक्र और शिशुपाल 



Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel