सल्वाटर पेरन के कई पड़ोसियों के लिए वह सिर्फ एक टूटे घर में रहने वाला अजीब सा व्यक्ति था | १९८५ में पेरन ने स्टेटन द्वीप पर अपने और अपनी पत्नी के लिए एक तीन मंजिला घर खरीदा | पेरन महत्वकांक्षी था वह  अपने खुद के कपडे बनाना चाहता था | कई सालों तक वह घर घर जा कपडे बेचता रहा पर वक़्त के साथ उसका काम और मानसिक स्थिति दोनों बिगड़ने लगीं | 

ये अज्ञात है की कब पेरन ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया लेकिन २००१ तक उसे पीने , पीछा करने और चोरी जैसे गुनाहों के लिए पकड़ा जाने लगा | उसने कई इरादे बनाये और एक समय पर उसके बैंक खाते में हजारों डॉलर इकट्ठे हो गए | २००७ तक पेरन ने अपनी कंपनी नामांकित कर ली लेकिन फिर भी उसके इरादे सफल न हो पाए | और इसी वजह से उसका स्वभाव बदलने लगा | कभी लाखों में खेलने वाला पेरन के खाते में गिरफ्तार होने के समय सिर्फ १.८४ $ बचे थे | एक के बाद एक उसने ३ दुकान मालिक,मोहम्मद गेबेली ,इस्साक कदरे और रह्मतोल्लाह वहिदिपौर  का बिना किसी वजह के क़त्ल कर दिया | पेरन को अगर दोषी पाया गया तो वह पूरी ज़िन्दगी जेल में बिताएगा | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel