१०.हम रोज़ मच्छर खाते हैं
कई ऐसी संस्कृतियाँ हैं जहाँ नियमित रूप से मच्छर खाए जाते हैं ,या तो पकवान की तरह या फिर प्रोटीन के स्रोत की तरह , लेकिन नार्थ अमेरिका में तो मच्छर खाने का कोई रिवाज़ नहीं है .... या है ? एफ डी ऐ ने हर खाद्य पदार्थ के साथ एक मच्छर का भत्ता तय किया है मसलन 100 ग्रामस चॉकलेट के साथ ६० मच्छर के हिस्से या 100 ग्रामस पिज़्ज़ा सॉस के साथ ३० मक्खी के अंडे | मतलब की आप हर रोज़ मच्छर खा रहे हैं | हकीक़त में एक साधारण इंसान बिना जाने हर साल कम से कम ४३० मच्छर खाता है मतलब हर रोज़ का 1.२ मच्छर! इनमें से कई मच्छर उस खाने से आते हैं जो प्रसंस्करण से पूर्व उनसे प्रभावित हो गए जैसे सब्जी की फसलें | अगर आपने कभी बाहर एक टिड्डा पकड़ा है तो सोचिये की एक बड़े फसल के खेत में कितने टिड्डे होंगे ! अब उन सब मछरों के बारे में सोचिये जिन पर आपने कभी ध्यान नहीं दिया ! अपने खाने में से सारे मछरों के अंश निकलने का कोई कुशल तरीका नहीं है पर अगर आपने यहाँ पढ़ा नहीं होता तो क्या आप ध्यान देते ?

९.हमारी त्वचा की कोशिकाएं सब जगह हैं
इंसानी शरीर अविश्वसनीय रूप से आकर्षक है ; आप हर रोज़ पूरे दिन बन , उत्पन्न,जर्ण और मर रहे हैं | जब आपने कामों में व्यस्त हैं तो आपकी त्वचा भी ऐसा ही कुछ कर रही है | त्वचा एक महीने के वक़्त में पूरी तरह से उत्पन्न होती है , मतलब त्वचा की अंदरूनी परत बाहर आ जाती है और फिर पतझड़ के पत्तों के जैसे झड जाती है |और फिर उन गिरी हुई त्वचा की कोशिकाओं का क्या होता है ? अपना हाथ किसी ऐसे सतह पर फेरें जिसे बहुत दिन से साफ़ नहीं किया है और आपको पता चल जायेगा | त्वचा की कोशिकाएं आपके घर की धूल का आधा हिस्सा होती हैं और धरती के वातावरण में बसी धूल का करीबन 1 बिलियन टन | मतलब ये की आपका पुराना रूप आपके फ्रिज, बिस्तर और अलमारी के ऊपर एक परत के रूप में दिखेगा | इससे छोटे धूल के कीड़े आकर्षित होते हैं जो आपके घर के कौनों में छुप आपके पुराने छोड़े हुए रूप को खाते हैं ! और उनके पास आपको खाने के लिए बहुत सामान है क्यूंकि एक साधारण इंसान में से एक साल में डेढ़ पौंड कोशिकाओं झड जाती हैं |

८.धरती पर अधिकांश जीवन अभी भी अनदेखा है
समुद्र रहस्यों का भंडार है और इंसानों ने कई घंटे और डॉलर खर्च किये है समुद्र के रहस्यों को ढूँढ कर समझने में | समुद्र का ९० % अभी भी खोजा नहीं गया है ,क्या इसी लिए हमें वह इतना आकर्षक लगता है ? समुद्र के सबसे गहरे स्थान यानि चैलेंजर डीप में ,जो की जापान और पापुआ न्यू गिनी के आधे रास्ते में पड़ता है ,आप एक के ऊपर एक २३ एम्पायर स्टेट बिल्डिंग्स को खड़ा कर सकते हैं | और वैज्ञानिकों ने पता किया है की इन गहराईयों में भी ज़िंदगी पनपती है ! समुद्र दुनिया के सतह का ७१ % है पर अब ये प्रतिशत धीरे धीरे बड रहा है | ऐसा पता किया गया है की ५०% से ज्यादा शायद करीब ८०% धरती की ज़िंदगी गहराईयों में रहती हैं और हम सिर्फ उस ज़िंदगी के एक अंश के बारे में जानते हैं | ऐसे कई नयी प्रजाती हैं जो सामने आना चाहती हैं और कई ऐसे तथ्य जिनपर आप हैरान हो सकते हैं !

७.पृथ्वी का सबसे बढ़ा लिंग है .....
समुद्र के सबसे अविश्वसनीय जीवन रूपों में से एक है ब्लू व्हेल , गहराईयों का राजा ! न सिर्फ अभी तक जिंदा जानवरों में से ये सबसे बढ़ी है पर अभी तक जितने जानवर पता हैं जिनमें डायनासोर शामिल हैं ,उनमें भी वह सबसे बड़ी है | ब्लू व्हेल अपने बच्चे को १०-१२ महीनों तक पेट में रखते हैं और फिर और स्तनधारियों की तरह उसको जनम देते हैं | इसका मतलब है की ब्लू व्हेल के बच्चे करीब ७ महीने तक ४०० लीटर /१०० गैलन प्रतिदिन दूध पीते हैं | व्यसक हर दिन कम से कम ४ टन क्रिल्ल खा जाते हैं | उसका दिल एक मिनी कूपर जितना बड़ा है और उसका लिंग किसी भी जीव की लिंग से बड़ा है औसतन ९ फीट (२.७ मीटर )लम्बा है | मैथुन करते वक़्त , पुरुष नीली व्हेल एक समय में लगभग पांच गैलन / २० लीटर वीर्य छोड़ता है | अगर आपका कभी भी इस भीमकाय जीव को देखने का मन करे तो आइसलैंड में एक लिंग संग्रहालय है जिसमें अपनी २८० वस्तु संग्रह में ब्लू व्हेल के लिंग का ६७ इंच लम्बा छोर है |

६. यह जीवित जीवाश्म जीवन बचाता है
समुद्र का एक और अद्भुद जानवर है हॉर्सशू क्रैब | इसे एक “जीवित जीवाश्म” माना जाता है क्यूंकि ४५० मिलियन साल से चल रहे जीवाश्म रिकॉर्ड (डायनासोर के आने से २०० मिलियन साल पहले) में मोजूद और हॉर्सशू क्रेबस के देखे उसमें बहुत कम अनुवांशिक बदलाव आये हैं |
सच में ये क्रेबस नहीं है , इनका सम्बन्ध स्पाइडर और बिच्छुओं से ज्यादा है | एक जीवाणु के तहत इंसान इन्हें बहुत उपयोगी मानते है | उनके नाइट्रोजन से भरे शरीर बहुत बढ़िया खाद साबित होते हैं और इसलिए इनकी उत्पत्ति करना ईस्ट कोस्ट का एक महत्वपूर्ण उद्योग है | उनके खोल चितीन नाम के पदार्थ से बने हैं जो चोट परा लगाने पर त्वचा के ठीक होने और जुड़ने को बढावा देता है | इसीलिए चिकित्सा के कई उपकरणों पर चितीन की परत चड़ी होती है | इनका खून नीला होता है क्यूंकि उनके शरीर में ऑक्सीजन को ले जाने के लिए कॉपर का इस्तेमाल होता है जबकि इंसान के शरीर में आयरन का उपयोग होता है जिस वजह से इंसानी खून लाल रंग का होता है |
लेकिन हॉर्सशू क्रैब की सबसे दिलचस्प बात है उसके खून में अमीबोसाइट्स की मोजूदगी | अमीबोसाइट्स काफी कुछ हमारे वाइट ब्लड सेल्स की तरह काम करते हैं | बैक्टीरिया की मोजूदगी में अमीबोसाइट्स एक चिपचिपा जेल बना लेते हैं ताकि बैक्टीरिया बेअसर हो जाए | वैज्ञानिक इस ख़ास बात का फायदा उठाने के लिए हॉर्सशू क्रैब के खून को संजोते हैं और एफ डी ऐ के नियमों के अनुसार सभी नसों और इंजेक्शन की दवाइयों को तथा जोड़ों के उपकरणों को हॉर्सशू के खून के अमीबोसाइट्स से जांचा जाता है | इन अमीबोसाइट्स की ज़रुरत की वजह से ही अमेरिका के ईस्ट कोस्ट पर उनकी हार्वेस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है |

५.शराब के कुछ सेहत से जुड़े फायदे भी हैं
इंसानों को शराब पीना अच्छा लगता है | इस दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ इंसानों ने पीने के लिए कोई शराब नहीं बनाई हो | अमेरिका में ही सालाना शराब की बिक्री लगभग $ 200 अरब डॉलर होने का अनुमान है। इस अंक को पोर्नोग्राफी उद्योग के १४ बिलियन डॉलर और मक डोनाल्ड के २८ बिलियन डॉलर से तुलना कर के देखें | लोगों को शराब बहुत पसंद है |
निषेध के दौरान हुई अफरा तफरी के बारे में सोचिये | चोरों , गुनेह्गारों और ठगों ने गैर कानूनी ढंग से शराब का उत्पादन और वितरण किया और काफी सारा पैसा कमाया | आप यूँ ही शराब नहीं छोड़ सकते और छोड़ना भी नहीं चाहिए | शोधकर्ताओं को पता चला है की प्रतिदिन 12 औंस की एक बियर बोतल में एंटीऑक्सीडेंट की स्वस्थ मात्रा होती है और वह दिल के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है (रक्त को पतला कर) , पर अगर उसी मात्र की ३ बोत्तलें दिन में पी लीं तो असर ठीक उल्टा होगा यानि मुक्त गणों का गठन जो कोशिकाओं को ऑक्सीडाइज कर वक़्त से पहले बुढ़ापे के असर दिखा देता है |
वोडका अल्झाइमर्स रोकने में मददगार साबित होती है , बुखार और जुखाम के लिए घर की दवाई है और एक बहुत ही बढ़िया चोट ठीक करने वाली है | समुद्र में स्कर्वी की बीमारी न हो जाए इसीलिए ब्रिटिश सैनिकों को निम्बू में मिले रम और वाइन दिए जाते थे | बियर जैसा एक पुराना द्रव्य ग्रेट पिरामिड्स बनाने वाले घुलामों को दिया जाता है | वह हलकी बेहोशी ला देता है , खूब ताकत देता है और नील के पानी से साफ़ होता था |

४. मारिजुआना हमारी सोच से ज्यादा उपयोगी है
मारिजुआना की बात करें जो की दुनिया की सबसे पसंदीदा जड़ीबूटी है ! चाहे आप उसका इस्तेमाल करें के नहीं उसकी उपयोगिता को झुटलाना आसान नहीं है | सबसे पहले लोग जिसका धूम्रपान करते है वह मादा पेड़ का फूल बनने वाली कली होती है | आप पत्तों का भी धूम्रपान कर सकते हैं पर वह कम नशीले होते हैं क्यूंकि उनमें टीएचसी की मात्रा कली से कम होती है | टीएचसी वह रसायन है जिसकी वजह से धूम्रपान के बाद दिमाग बदलाव जैसे असर होते हैं |
मारिजुआना शराब के बाद दुनिया भर में इस्तेमाल करी जानी वाली दूसरी वस्तु है | वैज्ञानिक शोधों से बार बार सामने आया है की मारिजुआना का इस्तेमाल शरीर के लिए शराब या तम्बाकू से कम नुकसानदायक है | कहते हैं की मारिजुआना में एक तत्व है जो कैंसर की कोशिकाओं की बढ़त को रोक देता है और मारिजुआना कीमोथेरपी करने वाले कैंसर के मरीजों की भूख बड़ा उनकी मदद करता है |हेम्प जो मारिजुआना के एक कम टीएचसी वाली किस्म से निकाला जाता है और कई विविध कामों के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है जैसे कई प्रकार की उद्योगिक ज़रूरतें जिनमें शामिल है कपड़ा, कागज, बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक, जैव ईंधन, और निर्माण इत्यादी | लेकिन हेम्प के उत्पाद पर काफी नियंत्रण है | और हाँ अगर क़यामत आये तो सबसे अच्छी चीज़ जो आपके पास होनी चाहिए वो है एक जेब भर मारिजुआना के बीज : इसमें वह सारे ज़रूरी एमिनो एसिड हैं जिनपर एक मनुष्य बिना कुछ खाए जिंदा बना रह सकता है |

३.प्यार में होना ओसीडी के जैसा है
दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ है प्यार | कोई भी ऐसी चीज़ जो हमें ख़ुशी देती है जैसे शराब , मारिजुआना या प्यार वह इंसानियत का जूनून बन जाती है | तो ऐसा क्या है जो आप प्यार के बारे में नहीं जानते | क्या आपको पता है दिमागी तौर पर प्यार के अहसास वैसे ही असर छोड़ते हैं जैसे कोकेन का असर होता है ? क्या आपको पता है की जिन लोगों को प्यार हो जाता है वह कई दिनों तक सेरोटोनिन के कम स्तर का अनुभव करते हैं जो उन लोगों में भी होता जिन्हें ओब्सेस्सिव कोम्पुल्सिव डिसऑर्डर होता है , इसी से समझ में आता है की क्यूँ लोग प्यार में पड़ते ही अजीब से व्यव्हार करने लगते हैं ? क्या आपको मालूम है की जो लोग एक ज्यादा लम्बे रिश्ते में बंधना चाहते हैं वह एक खूबसूरत शरीर से ज्यादा एक खूबसूरत चेहरे की तलाश करते हैं ? जो लोग एक खूबसूरत शरीर ढूँढ़ते हैं वह सिर्फ शारीरिक संबंधों के लिए ऐसा कर रहे हैं | क्या आपको मालूम है की जो लोग आकर्षण के मामले में एक ही स्तर पर हैं वह ज्यादा दिन तक साथ रहते हैं उन लोगों के देखे जिनमे से एक आकर्षक है और दूसरा नहीं ? इसीलिए अपनी तरीके के ही किसी को ढूँढें ? क्या आपको पता है की प्यार में पड़ना आपको वही नतीजे देता है जैसे आती गाड़ियों के सामने खड़े हो जाने से होता है ? नहीं ये सच नहीं है पर ऐसा कई बार लग सकता है |

२. रिश्ता टूटना खतरनाक हो सकता है
हकीक़त में रिश्ता टूटना मनोवैज्ञानिक तौर पर सबसे दर्दनाक एहसासों में से है | शोध से पता चला है की ब्रेक अप के भावुक अनुभव का कुछ जैविक असर भी हो सकते हैं , जैसे दिल के पास दर्द होना इसे ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम भी कहते हैं | शोध से ये भी पता चला है की दिल टूटने का शारीरिक और भावुक दर्द उस इंसान की तस्वीर देख थोडा कम हो सकता है | दूसरी तरफ जिन लोगों के दिल हाल ही में टूटे हैं उनका एम् आर आई स्कैन करने से पता चला ही की दिमाग का जो हिस्सा गुस्से को नियंत्रित करता है उसमें हलचल ज़्यादा हो रही है | असल में एक शोध के हिसाब से जिन औरतों के क़त्ल हुए उनमें से ४०-७०% अपने पति या प्रेमी द्वारा मारी गयीं क्यूंकि प्यार को खो देना उसे पा लेने से ज्यादा पागल करता है |

१. १/२ कप वीर्य धरती को दुबारा बसा सकता है
आइये आपको अपने दुसरे सबसे पसंदीदा काम ...यौन सम्बन्ध के बारे में कुछ बताएं | वैसे तो एक अंडे को एक ही शुक्राणू गर्बाधन करता है लेकिन आदमी एक चम्मच वीर्य में ३०० मिलियन शुक्राणू पैदा करते हैं , तो आधे कप(२४ चाय की चम्मच ) वीर्य से ही धरती को अभी की आबादी के स्तर तक बसाया जा सकता है | वीर्य की एक चम्मच में ५ से २० कैलोरीज और एक अंडे जितने प्रोटीन होता है | शुक्राणू एक घंटे में ७ इंच चल लेता है और औरत के गर्भाशय में ९ दिन तक रह सकता है | हर औरत हर महीने सिर्फ एक अंडा छोडती है और ये एकमात्र कोशिका है जिसे आप अपनी आँखों से देख सकते हैं | एक समय पर ब्रटिश जासूस वीर्य का इस्तेमाल अनिभेग्य अदृश्य स्याही की तरह करते थी पर समय के साथ उसमें से जो बदबू आती इस वजह से इस को बंद करना पड़ा ....अब आपको पता चल गया...चाहे आप नहीं भी जानना चाहते हों तो भी |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel