डेमन केट (या डी.सी) एक बिल्ली के भूत को दिया गया उपनाम है जो की माना जाता है की वाशिंगटन डी सी की सरकारी दफ्तरों की इमारतों में बसता है |

डेमन केट की कहानी उन दिनों से चल रही है जब बिल्लियों को सरकारी इमारतों के तहखानों में चूहों को मारने के लिए छोड़ दिया जाता था | कहानियों की मानें तो डेमन केट वहां से वापस नहीं गयी | कैपिटोल ईमारत का तहखाना जो की राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन को दफ़नाने का स्थान बनने वाला था वो उसको निवास बन गया |

कथाओं के मुताबिक , केट को वाशिंगटन डी सी में राष्ट्रपति चुनाव और त्रासदियों से पहले देखा गया है | उसको वाइट हाउस के सुरक्षा कर्मियों ने जॉन एफ कैनेडी और अब्राहम लिंकन की हत्याओं से पहले देखा था | केट का हुलिया पूरा काला और एक साधारण घरेलू बिल्ली जैसा बताया जा रहा है पर गवाहों का कहना है की बिल्ली का आकार चौकन्ना होने पर १० गुना १० फीट तक बढ़ गया | उसके बाद वह बिल्ली या तो फूट जाती थी या गवाह पर कूद पड़ती थी लेकिन उस तक पहुँचने से पहले गायब हो जाती थी |
१८९० के दशक में ये कहा जाता है की जब कैपिटोल हिल के सुरक्षाकर्मियों ने उस पर गोली चलायी तो बिल्ली गायब हो गयी , और उसको देखने के बाद एक सुरक्षाकर्मी तो दिल के दौरे से मर गया |

स्पष्टीकरण

काली बिल्ली का आखिरी दर्शन १९४० के दशक में बताया जा रहा है | अमेरिका के कैपिटोल की हिस्टोरिकल सोसाइटी का कहना है की उस समय कैपिटोल की पुलिस बल कांग्रेस्सियों के अयोग्य रिश्तेदारों और दोस्तों को सिफारिश पर भरती कर लेती थी जो की गश्त के समय अक्सर शराब पीये होते थे |

सोसाइटी की बात मानें तो एक सुरक्षाकर्मी जब लेटा हुआ था तो एक बिल्ली ने उसका मुंह चाट लिया | क्यूंकि वो नशे में था उस लगा की वो खड़ा हुआ है और उसके सामने एक राक्षसीय बिल्ली है और इस तरह से “डेमन केट” की कथा का आरम्भ हुआ | बाकी की घटनाओं के लिए सोसाइटी के लिवेनगुड का कहना है की “ अंत में सुरक्षाकर्मियों को लगने लगा की अगर वह डेमन केट को देखने का दावा करेंगे तो उन्हें अगले दिन की छुट्टी मिल जायेगी”|

लोकप्रिय संस्कृति में

२००६ में स्थापित डी सी डेमनकैट्स वाशिंगटन डी सी की स्थानीय चार रोलर डर्बी टीमों में से एक है।

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel