चंद्रकांता संतति में हम चंद्रकांता कि दुनिया एक और रहस्य समज सकते है।
बाबू देवकी नंदन खत्रीखत्रीजी शायद हिंदी भाषाके पहले तिलस्मी लेखक है। चंद्रकांता टीवी सीरियल इनके किताबे पे बनायीं गयी थी जो तूफान मचा गयी। खत्रीजी के उपन्यास इतने प्रसिद्द थे की विदेशी पाठक इन्हे पढ़ने के लिए हिंदी सिख चुके थे।