भगवान मेरी नैया
भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना .
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना ..
सम्भव है झंझटों में मैं तुम को भूल जाऊँ .
पर नाथ कहीं तुम भी मुझको न भुला देना ..
तुम देव मैं पुजारी तुम ईश मैं उपासक .
यह बात सच है तो फिर सच कर के दिखा देना ..

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel