न लेवे गर ख़स-ए-जौहर तरावत सब्ज़ा-ए-ख़त से
लगावे ख़ाना-ए-आईना में रू-ए-निगार आतिश

फ़रोग़-ए-हुस्न से होती है हल्ल-ए-मुश्किल-ए-आशिक़
न निकलते शम्अ के पा से निकाले गर न ख़ार आतिश

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel