यहाँ की एक और ख़ास बात है की इस कुँए के पानी का रंग बदलता रहता है | इसके इलावा इस कुँए की गहरायी नापने की बहुत कोशिश की गयी लेकिन अभी तक सभी लोग ऐसा कर पाने में असफल रहे |लेकिन फिर भी पुरातत्व विभाग ने अंदाज़ा लगाया है की इस कुएं की गहरायी 105 फीट होगी | उस ज़माने में अक्सर 20 फीट खोदने से ही पानी निकल आया करता था |इसलिए इस कुएं का नाम अगम रखा गया क्यूंकि ऐसा कहते हैं की ये पाताल तक जाता है |