महाराणा का परिवार बेहद विस्तृत था | इसमें 14 पत्नियां, 17 बेटे और 5 बेटियां शामिल थी | पत्नियां अजबदे पवार, अमोलक दे चौहान, चंपा कंवर झाला, फूल कंवर राठौड़ प्रथम, रत्नकंवर पंवार, फूल कंवर राठौड़ द्वितीय, जसोदा चौहान, रत्नकंवर राठौड़, भगवत कंवर राठौड़, प्यार कंवर सोलंकी, शाहमेता हाड़ी, माधो कंवर राठौड़, आशा कंवर खींचड़, रणकंवर राठौड़।
बेटे- अमर सिंह, भगवानदास,सहसमल, गोपाल, काचरा, सांवलदास, दुर्जनसिंह, कल्याणदास, चंदा, शेखा, पूर्णमल, हाथी, रामसिंह, जसवंतसिंह, माना, नाथा, रायभान। महाराणा के बेटे और उत्तराधिकारी अमर सिंह अजबदे के बेटे थे।
बेटियां- रखमावती, रामकंवर, कुसुमावती, दुर्गावती, सुक कंवर।

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel