सब जगह से कहा जाता है की चेतक हवा से बातें करता था | ये बात एकदम सही है क्यूंकि जब वह दौड़ता था तो उसके पैर धरती पर दिखाई नहीं पड़ते थे |ऐसा भी कहा जाता है की हल्दीघाटी युद्ध में उसने मानसिंह के हाथी के सिर तक उछलकर पैर रख दिया था। जब प्रताप घायल हो गए  तो वह 26 फ़ीट लंबे नाले को लांघ गया।
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel