हांलाकि ये सभी सबूत स्पष्ट तौर पर पद्मावती के होने की गवाही नहीं दे रहे हैं फिर भी कई लोगों का ये मानना है की पद्मावती को इतिहास से किसी वजह से हटाया गया | दरअसल पद्मावती के पति  रतन सिंह काफी वीर थे | लेकिन उन्होनें बिना सोचे खिलजी को अपनी पत्नी का रूप शीशे में दिखा दिया इस डर से की कहीं वो उन पर हमला न कर दे | अगर ये बाद प्रचलन में आ जाती तो ये राजपूतों के पुरुष प्रधान समाज की सत्ता पर एक धब्बा साबित होती |इसी तरह पद्मावती का जोहर कर खिलजी को शिकस्त देना मुस्लिम इतिहासकारों को मंज़ूर नहीं हो सकता | वह नहीं चाहते थे की ये बात सामने आये की एक रानी ने अलाउद्दीन खिलजी को अपनी बुद्धिमानी से मात दे दी |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel