द हीरोइन ऑफ़ चित्तोड़ नाम की अपनी किताब में बी के करकरा  ने मालिक मुहम्मद जायसी की पद्मावत में उन्होनें पद्मावती के बारे में बताया है | करकरा ने ये भी माना की क्यूंकि उनकी कथा और राजपूत राजकुमारियों जैसे देवल रानी के साथ चर्चित की गयी हैं इसलिए हो सकता है की उनकी अहमियत थोड़ी कम हो गयी हो |इसके इलावा खिलजी के दरबार में मोजूद मशहूर गायक आमिर खुसरो ने भी एक तस्वीर के द्वारा खिलजी की चित्तोड़ पर की गयी चढ़ाई का ज़िक्र किया है |इसके इलावा खिलजी के और खतरनाक हमलों ,में भी जोहर किये जाने की बात सामने आई है | ऐसी ही एक और किस्सा रंथाम्बोर की रानी रंगा देवी का भी सामने आया है |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel