1917 में जन्मे रोशनलाल राकेश रोशन के पिता और हृथिक रोशन के दादा थे |1949 में उन्होनें अपनी पहली फिल्म नेकी और बदी के लिए संगीत दिया जो ज्यादा सफल नहीं रहा |लेकिन 60 के दशक में उन्होंने कई लोकप्रिय गानों को संगीत बद्ध किया जिस कारण 1963 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ संगीतकार का फिल्म फेयर पुरुस्कार फिल्म ताजमहल के लिए दिया गया |रोशन के संगीत की खासियत थी क़व्वाली और यही कारण है की लोग आज भी उनकी क़व्वालियों को याद करते हैं |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel