ओ पी नैय्यर

ओ पी नैय्यर का जन्म 1926 में हुआ था और उन्होनें भारतीय फिल्म जगत की कई सफल फिल्मों में संगीत दिया जिसमें से एक नया दौर आज भी बहुत लोगों की यादों में ताज़ा है |उन्होनें उस समय के सभी प्रमुख गायक और गायिकाओं के साथ कम किया लेकिन उनमें लता मंगेशकर शामिल नहीं थी |उनके संगीत की ये खास बात थी की वह एक गाना तो किसी कॉमेडियन पर फिल्माते ही  थे फिर चाहे वो महमूद हों या जॉनी वॉकर|

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel