जब दिमाग के डॉक्टर आधुनिक तकनीकों से दिमाग का विश्लेषण कर रहे थे तब इन्होनें अलग रास्ता अपनाया |उन्होनें ऐसे मरीजों का अध्ययन किया जिनके दिमाग में कोई अजीब सी तकलीफ हो |


जैसे 


एक ऐसा व्यक्ति जिसने शरीर का कोई अंग खो देने के बाद भी उसके एहसास को महसूस किया | इसे फैंटम लिम्बस कहते हैं और इसकी खोज इन्होनें ही की थी |

या 

एक ऐसा आदमी जो अपनी पत्नी को ऐसे भूल गया की हर रोज़ उसे अजनबी की तरह मिलता है |

इससे उन्हें इंसानी दिमाग के कुछ और तथ्य पता चले |


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel