हसरत शरफुद्दीन शाहविलायत अमरोहा

शरफुद्दीन शाहविलायत एक संत थे जो ईरान से भारत आये थे | उनके मंदिर में हमेशा काले बिच्छु भरे रहते हैं | ये बिच्छु किसी को काटते नहीं है और भक्तों के ऊपर रेंगते रहते हैं |

ये काले बिच्छु जिस प्रजाति के हैं वह बहुत खतरनाक होती है और उनका एक डंक मौत का कारण बनता है | भक्तों को बिच्छुओं को घर ले जाने की इजाज़त मिलती है अगर वो उन्हें निर्धारित तारिख को लौटा दें | मंदिर से बाहर जाने पर ये बिच्छु काटते नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें निर्धारित तारिख पर नहीं लौटाया जाये तो वह डंक मार देते हैं | 


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel