सुगाली माता

राजस्थान के पली जिले के मर्वर जंक्शन में स्थित  ओवा गाँव में है सुगाली माता का मंदिर |,

एक ही देवी की एक जैसी दो मूर्तियाँ साथ में स्थापित हैं | दोनों ही मूर्तियों का सर एक तरफ को झुका हुआ है | सबसे हैरानी की बात ये है की इन मूर्तियों को ऐसा नहीं बनाया गया था | कथाओं के मुताबिक जब भी कोई इन मूर्तियों को बदलने की कोशिश करता है तो वह बीमार हो जाता है और तब तक स्वस्थ नहीं होता जब तक पुरानी मूर्ति को वापिस स्थापित नहीं किया जाता और जो नयी मूर्ति बनाई गयी है उसका भी सर एक तरफ को झुक जाता है |

इस मंदिर में स्वतंत्रता सैनानियों का आना जाना रहता था और ऐसा कहा जाता था की ये देवी उनकी प्रेरणा थी | ऐसा कहा जाता है की वह इन सैनानियों की रहस्यमयी तरीकों से मदद करती थीं और ऐसा करने में एक बार एक अँगरेज़ अफसर ने उनकी गर्दन में गोली मार दी और तभी से उनकी गर्दन टेड़ी हो गयी है | 


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel