किरण बेदी

इंडियन पुलिस सेवा में शामिल होने वाली पहली महिला के साथ साथ वह देश के इतिहास में सबसे उच्च पद पर पहुँचने वाली पहली महिला बनी | 

एक टेनिस खिलाडी से एक  पुलिस अफसर बनने के इस सफ़र में ६२ साल की सामाजिक कार्यकर्त्ता किरण बेदी ने मर्दों के इस समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है | कभी भी अपने शब्दों में फेर बदल न करने वाली किरण से ज़्यादातर आदमी खौफ खाते हैं | 


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel