हम थोडा घबरा जाते हैं जब हम केलिन्डर पर 13 तारिख के शुक्रवार को पड़ने की बात देखते हैं | 13 अंक का डर सबसे आम अन्धविश्वास है और ये इतना प्रचलित है की कई इमारतों और होटलों में 13 माला और कई फ्लाइट्स में 13 रो नहीं होती है | इस अंधविश्वास के मूल की सबसे प्रचलित कथा है की जूडस लास्ट सपर पर 13 वा मेहमान था और येशु को शुक्रवार को सूली पर चढ़ाया गया था |