सीड़ी के नीचे से निकलना – अपशगुन

ये आम बात है की इस डर से की कोई चीज़ हम पर गिर न जाए हम एक खुली सीड़ी के नीचे से न निकलें , पर ऐसा करने के पीछे कुछ और वजहें भी हैं | एक त्रिकोण (सीड़ी का आकार ) कुछ लोगों के लिए जीवन का प्रतीक है | जब आप इस त्रिकोण के नीचे से निकल रहे हैं तो आप किस्मत को चुनौती दे रहे हैं | आप उस त्रिकोण में बसने वाली बुरी आत्माओं को भी जगा रहे हैं जो शायद आपके ऐसा करने से खुश न हो | अगर आप गलती से किसी सीड़ी के नीचे से गुज़रते भी हैं तो आप उस अपशगुन से बचने के लिए अपने अंगूठे को अपनी तर्जनी और मध्य ऊँगली के बीच दबा लें | दूसरा तरीका है दोनों हाथों की उँगलियों को मोड़ पार के निशान से बुराई से बचाव की प्रार्थना करें | 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel