वायरस की वजह से और भी जन्म दोष हो सकते हैं |
फ़ेडरल स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं की अगर उनकी माँ ने प्रभावित देश की यात्रा की है या वहां रही है या फिर माँ की जांच सकरात्मक आई थी तो ऐसे नवजातों की ज़ीका वायरस के लिए जांच होनी चाहिए |
साक्षात्कार में अधिकारीयों ने बताया की माइक्रोसेफेली के इलावा भी वायरस की वजह से बच्चे में अन्य दोष के साथ  नज़र और सुनने में तकलीफ  हो सकती है | बाकी के दोषों के लिए और परिक्षण और जांच की ज़रुरत होगी  | 
ये नए निर्देश उन नवजातों के लिए हैं जिनकी माँ में  प्रचलन वाले देश में रहने की वजह से या ऐसे  देश की यात्रा के  दो हफ्ते बाद ज़ीका वायरस संक्रमण के लक्षण- धब्बे , जोड़ों का दर्द, लाल आँखें और बुखार - देखे गए थे |

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel