अनन्याशिंचतयंतो मां ये जनां पर्युपासते।
तेषां निथ्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम।।
भगवद्गीता का यह एक अत्यंत प्रभावशाली मन्त्र है। इस मन्त्र से आप वैभव प्राप्त नहीं कर सकते लेकिन अगर भगवन श्रीकृष्ण का ध्यान करते वक्त आप अगर इस मन्त्र का १०८ बार एक माह तक जप करते रहेंगे तो आपको रोजी रोटी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इस मन्त्र एक पुरे प्रभाव के लिए शाकाहार तथा सात्विक दिनचर्या होना काफी आवश्यक है।