ऊँ नमो वज्र का कोठा। जिसमें पिंड हमारा पैठा।- ईश्वर कुंजी।
ब्रह्मा का ताला। मेरे आठो याम का यती हनुमंत रखवाला।
बुरी नजर से बचने के लिए आपको किसी टीवी पे आने वाली महंगी रक्षा कवच की जरुरत नहीं है। आप हनुमान जी का यह सिद्ध मन्त्र सिर्फ २१ बार याद करें और सभी अतीन्द्रिय शक्तियों से आपकी रक्षा हो जाएगी। इस मन्त्र को आप कहींभी पढ़ सकते है। हनुमान कलियुग कि सबसे शक्तिशाली देवता है और सच्चे भाव से प्रार्थना करने वाले हर भक्त की वो रक्षा करते है।