याद करो मौलाकी । बिठ्ठल पीर पैगंबरकी ॥ध्रु०॥

तीन लोकमों सांई हमारा पंढरपुरमो बडा है ।
पुंडलीकसे मिलने आया रह्या बीटपर खडा है ॥१॥

मदन मुरत खुब सुरत भुलगया भगवतनकु ।
भीमा कीनारे आपही ठाडा जुग अठ्ठावीस भये उनकू ॥२॥

शंख चक्र पद्म बिराजे पीतवसन श्याम तनकू ।
केशर कस्तुर शीस मिरवित आनंद भयो सबकू ॥३॥

कहत कबीर भाई साधू ध्यान धरो उनकू ।
जनम मरन मिट गया फेरा येही बुझो तनकू ॥४॥

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel

Books related to कबीर के दोहे