है दिल को जो याद आई फ़लक-पीर किसी की
आँखों के तले फिरती है तस्वीर किसी की.

गिर्या भी है नाला भी है और आह ओ फ़ुग़ाँ भी
पर दिल में हुई उस के न तासीर किसी की.

हाथ आए है क्या ख़ाक तेरे खाक-ए-कफ़-ए-पा
जब तक के न क़िस्मत में हो इक्सीर किसी की.

यारो वो है बिगड़ा हुआ बातें न बनाओ
कुछ पेश नहीं जाने की तक़रीर किसी की.

नाज़ाँ न हो मुनइम के जहाँ तेरा महल है
होवेगी यहाँ पहले भी तामीर किसी की.

मेरी गिरह-ए-दिल न खुली है न खुलेगी
जब तक न खुले ज़ुल्फ़-ए-गिरह-गीर किसी की.

आता है भी अगर है तो वो फिर जाए है उल्टा
जिस वक़्त उलट जाए है तक़दीर किसी की.

इस अबरू ओ मिज़गाँ से 'ज़फ़र' तेज़ ज़्यादा
ख़ंजर न किसी का है न शमशीर किसी की.

जो दिल से उधर जाए नज़र दिल हो गिरफ़्तार
मुजरिम हो कोई और हो तक़सीर किसी की.

Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel