आ के सज्जादः नशीं[1] क़ैस[2] हुआ मेरे बाद
न रही दश्त[3] में ख़ाली कोई जा[4] मेरे बाद

चाक करना[5] है इसी ग़म से गिरेबान-ए-क़फ़न[6]
कौन खोलेगा तेरे बन्द-ए-कबा[7] मेरे बाद

वो हवाख़्वाहे-चमन[8] हूँ कि चमन में हर सुब्ह
पहले मैं जाता था और बाद-ए-सबा[9] मेरे बाद

तेज़ रखना सर-ए-हर ख़ार[10] को ऐ दश्त-ए-जुनूँ[11]!
शायद आ जाए कोई आबला-पा[12] मेरे बाद

मुँह पे रख दामन-ए-गुल रोएंगे मुर्ग़ान-ए-चमन[13]
हर रविश ख़ाक उड़ाएगी सबा मेरे बाद

बाद मरने के मेरी क़ब्र पे आया वो 'मीर'
याद आई मेरे ईसा को दवा मेरे बाद

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel