- प्रसन्न रहना बहुत सरल है, लेकिन सरल होना बहुत कठिन है।
- तथ्य कई हैं, लेकिन सच एक ही है।
-
प्रत्येक शिशु यह संदेश लेकर आता है कि ईश्वर अभी मनुष्यों से निराश नहीं हुआ है।
- विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है।
- फूल एकत्रित करने के लिए ठहर मत जाओ। आगे बढ़े चलो, तुम्हारे पथ में फूल निरंतर खिलते रहेंगे।
- चंद्रमा अपना प्रकाश संपूर्ण आकाश में फैलाता है परंतु अपना कलंक अपने ही पास रखता है।
- कलाकार प्रकृति का प्रेमी है अत: वह उसका दास भी है और स्वामी भी।
- केवल खड़े रहकर पानी देखते रहने से आप सागर पार नहीं कर सकते।
- हम यह प्रार्थना न करें कि हमारे ऊपर खतरे न आएं, बल्कि यह प्रार्थना करें कि हम उनका निडरता से सामना कर सकें।