तिरुपति आंध्र प्रदेश में स्थित है और इसकी बहुत मान्यता भी है | वहीँ पर जगन्नाथ ओड़िशा के तट पर स्थित चार धाम में से एक बेहद महत्वपूर्ण धाम है |ये दोनों परिक्रमा भगवान विष्णु की परिक्रमा मानी जाती हैं |इन्हें चौबीस विश्नुतीर्थ यात्रा भी कहते हैं |इनमें रामेश्वरम ,बद्रीनाथ और द्वारका परिक्रमा भी शामिल हैं |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel