ये दो प्रकार के होते हैं | एक वो जिनमें कोई खास क़ाबलियत नहीं होती फिर भी वह सब लोगों के आगे अपनी तारीफ करते रहते हैं | इसके इलावा दूसरे वो होते हैं जो धन वैभव , प्रतिष्ठा सब से परिपूर्ण होते हैं और उसी बात का उन्हें घमंड होता है | दोनों ही प्रकार के प्राणी खतरनाक हैं क्यूंकि वह किसी न किसी रूप में आपको नीचा दिखाते ही रहेंगे | थोडा बहुत घमंड किसी इन्सान में हो तो वो ठीक है लेकिन अगर ज्यादा ही कोई अपनी बात को आपसे पहले पेश करने का प्रयत्न करता रहे तो ऐसे व्यक्ति से दोस्ती न करें तो बेहतर |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel