नागमणि भगवान शेषनाग के सर पर पाई जाती है |नागों के पास भी नागमणि होने के किस्से प्रचलित हैं | नाग उन्हें आसपास रौशनी बिखेरने के लिए अपने पास रखते हैं | लेकिन इसके इलावा भी नागमणि धारण करने के कई और कारण हैं |महाभारत में श्री कृष्ण का भी सामना ऐसे एक नाग से हुआ था |छत्तीसगढ़ के साहित्य और लोक कथाओ में कई बार नागमणि के मोजूद होने का ज़िक्र पाया गया है | नागमणि जिसको भी मिलती है उसके जीवन में भारी परिवर्तन देखने को मिलता है |उसकी चमक इतनी तेज़ होती है की हीरा भी उसके सामने कम पड़ जाता है |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel

Books related to मणि के प्रकार


नलदमयंती
नागमणी एक रहस्य
टाईम मशीन-सत्य कि कल्पना
गावांतल्या गजाली
गरुड पुराण- सफल होण्याचे उपाय
आजही अश्वत्थामा जिवंत आहे का ??
पोफळीतल्या चेटकीणीच्या झिंज्या
अश्वमेध- एक काल्पनिक रम्यकथा
अजरामर कथा
महाभारतातील विस्मृतीत गेलेल्या कथा
बाजीराव मस्तानी
सोमण सरांचे भूत
शिव-परिवार प्रतिमेचे रहस्य
अगम्य (गूढ कथा)
अधिकमास माहात्म्य पोथी