कौस्तुभ मणि भगवान विष्णु ने धारण कर रखी है |इसकी उत्पति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी | ये उस समय मिले 14 कीमती रत्नों में से एक थी | ये मणि जहाँ भी होती है वहां कभी कोई संकट नहीं आता | हर तरीके की मुसीबतों से बचाने वाली ये मणि आज भी समुद्र के तल में पाए जाने की खबरें हैं |
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel