तल्पा अध्यात्म की एक शाखा है जिसमें अपने मन की शक्ति से इन्सान किसी वस्तु या व्यक्ति का निर्माण कर पाता है |भारतीय बोद्ध धर्म के प्रचारक इसे असत्य, भ्रामक, या मन की कल्पना बताते हैं |इस शब्द का मूल तिब्बत से आया है और उसका अर्थ है “बनाना”|आईये जानिए इसके बारे में कुछ और बातें|