साढ़े साती के लिए लोगों के हृदय में डर की भावना बनी हुई है। साढ़े साती के दौरान माना जाता है कि एक इंसान को निराशा, असंतोष, विवाद, कलह और तकलीफों का सामना करना पड़ता है, परंतु ऐसा पूरी तरह से हो ये ज़रूरी नहीं है।
Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है।