मिलने के बाद

मिलने के बाद रानी ने इसे फिर से चमकवाने का फैसला किया जिसे ये पत्थर अपने १८६ कैरट के आकार से घट कर १०६ कैरट का हो गया | १९७६ में पाकिस्तान ने अंग्रेजी सरकार से हीरा लौटाने की गुज़ारिश की | भारत ने भी अपना दावा पेश किया लेकिन वह अब भी मुकुट की रौनक बना हुआ है |

स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने रानी को हीरा लौटाने को कहा तो उन्होनें मना कर दिया | १९५३ में फिर मांग करने पर ब्रिटेन ने हीरा लौटाने से मना कर दिया |


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel