हनुमान गढ़ी

ये मंदिर अयोध्या के मध्य में स्थित है | हनुमान गढ़ी वाकई में एक गुफा है जहाँ ७६ सीडियां उतर कर पहुंचा जा सकता है | कथाओं के मुताबिक हनुमान भगवान इसी गुफा में रह कर राम जन्मभूमि की सुरक्षा करते थे | मुख्य मंदिर में माता अनजानी की मूर्ति है जिनकी गोद में बालक हनुमान हैं |ऐसा माना जाता है की इस मंदिर में दर्शन करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं |


Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel