बुलेट बाबा

जब ओम बन्ना की अपनी बुलेट की सवारी करते वक़्त एक सड़क हादसे में मौत हो गयी तो किसी को यह नहीं मालूम था की इसके फलस्वरूप ऐसी रहस्यमयी वारदातें होंगी | पुलिस बुलेट को थाने ले गयी लेकिन वह अगले दिन फिर हादसे के स्थान पर पहुँच गयी | चाहे कितनी ही बार पुलिस ने बुलेट को ले जाने की कोशिश की वह गाडी बार बार हादसे के स्थान पर पहुँच जाती थी | 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel