भूमिका

मानवता के इतिहास में कई ऐसे क्रूर शासक हुए हैं जिन्होंने सत्ता हासिल करने के लिए खौफ को अपना हथियार बनाया | उन्हें सत्ता और प्रसिद्धि की कभी न मिटने वाली प्यास थी | ये हमारे समाज की बदकिस्मती है की इस सूची में शामिल करने के लिए ऐसे कई नाम हैं तो इसलिए हम सिर्फ आपको इनमें से चुनिन्दा 10 सबसे क्रूर , सबसे खतरनाक शासकों के बारे में बताएँगे | 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel