आप जितना पढ़ेंगे और सीखेंगे उतना ही आपका दिमाग नयी संभावनाओं को समझेगा और कई ऐसी बातें सीखेगा जो आपको ज्यादा समर्थ और ज्ञानी बना सकता है | बच्चों को ये भी बताना चाहिए की ज्ञान सिर्फ स्कूल की किताबें पढ़ने से हासिल नहीं होता है | और भी तरीकें हैं ज्ञान अर्जित करने के | अपने बच्चों को प्रोत्साहित करें की खुले दिमाग से वह ज़िन्दगी की घटनाओं (नकरात्मक और सकरात्मक ), अन्य लोगों और अपने माँ बाप से नयी और अच्छी बातें सीखें |