कभी थोड़ी कम बात करें और छुएं ज्यादा

ऐसे जोड़े जिन्हें एक दुसरे से अपनी मन की बात कहने में तकलीफ होती है उन के लिए एक बार गले मिलना ही काफी फायदेमंद साबित होता है |बोय्किन कहती हैं “एक दुसरे को यूँ ही छुएं जिससे एक सम्बन्ध स्थापित हो सके” |जब भी टी वी देखें या रास्ते पर चलें तो एक दुसरे का हाथ पकडें या फिर दिन में एक या दो बार एक दुसरे से गले मिलें | “जब शारीरिक नजदीकियों की बात होती है तो सबसे खुशगवार जोड़ों में भी कितना काफी है को लेकर मतभेद हो सकते हैं” | “लेकिन इस दुनिया में बहुत कम ऐसे लोग होंगे जो गले मिलना नहीं चाहते |”

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel