सब्र वाली गोली

जब एक आदमी की बहन ने प्यार में धोखा खाने की वजह से ख़ुदकुशी कर ली तो उस आदमी ने उसके आशिक हेनरी जीग्लैंड से बदला लेने की ठानी | उसने जीग्लैंड पर गोली चलायी पर वह चूक गया और गोली पास के पेड़ में लग गयी | इसके बाद भाई ने अपने को भी गोली मार ली | करीब २० साल बाद हेनरी उस स्थान की सफाई कर रहा था और उस पेड़ को हटाने के लिए उसने डायनामाइट का उपयोग किया | वही गोली इतनी ताकत से बाहर निकली की जीग्लैंड के सर में जा के लगी और उसकी वहीँ मौत हो गयी | 

Comments
हमारे टेलिग्राम ग्रुप से जुड़े। यहाँ आप अन्य रचनाकरों से मिल सकते है। telegram channel