“अकेलेपन में क्या करें ?”

ऐसे कई लोग होंगे जिन्होनें इस सवाल के उत्तर के लिए गूगल का इस्तेमाल किया होगा | लेकिन ये सवाल ही गलत है | क्या आप बिना लक्षण समझे डॉक्टर से दवाई लेते हैं ?

इस उम्मीद में की कोई चीज़ तो काम कर जाए व्यर्थ में हर चीज़ की कोशिश करने के बजाय पहले अपने अकेलेपन की वजह पता करें | अगर आप अपनी पहली कंपनी में खुश थे तो अब अकेलापन क्यूँ महसूस कर रहे हैं ?

क्या आपके दोस्त आपको अकेला महसूस कराते हैं ? या आपका काम या पास पड़ोस के लोग शायद ? आपके अकेलपन की वजह आपको उसके हल तक भी पहुंचा देगी | 


Please join our telegram group for more such stories and updates.telegram channel